देवास/सोनकच्छ। मंगलवार सुबह दुष्कर्म के एक प्रकरण में पुलिस की हिरासत से आरोपी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। 12 घंटे के अंदर पुलिस को कामयाबी मिल...
देवास/सोनकच्छ। मंगलवार सुबह दुष्कर्म के एक प्रकरण में पुलिस की हिरासत से आरोपी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। 12 घंटे के अंदर पुलिस को कामयाबी मिली और आरोपी छायनमैना के जंगल से पकड़ा गया। इधर पुलिस अधीक्षक ने मामले में सख्ती बरतते हुए एक एसआई सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
इस तरह पकड़ा गया
सरपंच यशोना को जानकारी मिली कि आरोपी छायनमैना के जंगल के आसपास हो सकता है। सूचना पर सरपंच यशोना, ग्रामीण व सिविल ड्रेस में पुलिस ने जंगल की ओर रुख किया। इस दौरान आरोपी श्मशान के पास जंगल में नजर आया। सिविल ड्रेस में मौजूद आरक्षक सुनील रावत व विकास रजावत ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को धर-दबौचा व एसडीओपी कार्यालय लेकर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को बधाई दी।
फरियादी महिला ने दिया था ज्ञापन
फरियादी महिला सहित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने की मांग लेकर ज्ञापन एसडीएम व एडीशनल एसपी को ज्ञापन दिया था व पीड़ित महिला ने आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। महिला ने पुलिस की आरोपी से साँठ गांठ का भी आरोप लगया था1
इनको किया निलबित
मामले मे लापरवाही बरतने पर थाने में पदस्थ एएसआई संजय सौराष्ट्रीय, प्रधान आरक्षक 477 सियाशरण, आरक्षक 250 रविंद्र जावरिया, आरक्षक 92 इस्माईल खान, आरक्षक 830 नरेंद्र पटेल व होमगार्ड सैनिक धारूसिंह को निलंबित कर दिया है।
COMMENTS