देवास। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के 75 वें जन्मदिवस पर 20 अगस्त को भारतीय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वजीतसिंह चौहान के नेतृत्व में एम जी हास्पिटल देवास में प्रात: 9 से 12 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विशेष अतिथि मनोज राजानी, जयसिंह ठाकुर थे। श्री वर्मा ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। रक्तदान के पश्चात जिलाध्यक्ष प्रतीक शास्त्री द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया। विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा द्वारा रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में लगभग 50 से अधिक युवक कांगे्रस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
मोनू शेख ने बताया कि शिविर में पं. जयप्रकाश शास्त्री, शौकत हुसैन, अजीत भल्ला, सुधीर शर्मा, मनीष चौधरी, रोशन रायकवार, मोंटू दरबार, एजाज नीलम, शहीद गोलू हाजी, योगेन्द्र भारती, हकीम पटेल, अनिल गोस्वामी, रोहित शर्मा, ईशान राणा,चिंटू घारू, रितेश शर्मा , जाकिर उल्लाह, संतोष मोदी, हरीश देवलिया, राहुल पंवार, अकिंत जैन,प्रशांत ठाकुर,वंदना पांडे, धारासिंह, भीमसिंह, अजय जायसवाल,आजाद, आनंद ठाकुर, वीरेन्द्र ठाकुर, रघुवीर, हफीज घोसी, विशाल यादव, निलेश वर्मा, पुष्पेन्द्र, देवेन्द्रसिंह, अफजल पटेल, राहुल भिलाई,आसिफ खान,शाहनवाज, सहित बड़ी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में आभार विधानसभा अध्यक्ष सानू संजरी ने माना।
COMMENTS