देवास। देश में गिद्धों की मौतों के जिम्मेदार प्रतिबंधित इंजेक्शन देवास के जवाहर चौक स्थित एलेक्स फार्मा नाम के मेडिकल स्टोर में बिकते पाए गए। मेडिकल स्टोर्स पर औषधि निरीक्षक योगेंद्र यादव ने छापा मारा और प्रतिबंधित डिक्लोफेनाक सोडियम इंजेक्शन की मल्टी यूज वायल 30 एमएल की 100 बौतलों को जप्त किया है।
औषधि निरीक्षक यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कवि कालीदास मार्ग जवाहर चौक स्थित मेसर्स एलेक्स फार्मा नामक मेडिकल दुकान पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित डिक्लोफेनाक सोडियम इंजेक्शन बिक्री के लिए आया है, जिसे एक जुलाई 2015 को सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। सूचना मिलते ही यादव अपनी टीम के साथ मेसर्स एलेक्स फार्मा पर पहुंचे और वहां पर जांच करने पर मौके से बड़ी मात्रा में इंजेक्शन जप्त किये। फिलहाल जप्त किए गए इंजेक्शन को जांच हेतु औषधि प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रकरण में न्यायालय से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
गिद्दों की मौतों का जिम्मेदार है इंजेक्शन
केंद्र सरकार ने गिद्दों की मौतों पर जांच करवाई तो पाया की डिक्लोफेनाक सोडियम इंजेक्शन जब मवेशियों को दर्द कम करने के लिए लगाया जाता है। यदि मवेशी की मौत हो जाए और गिद्ध उसे खा लें तो उनकी मौत हो जाती है। भारत से गिद्दों का लगभग सफाया हो गया है जिसके कारण फ़ूड चैन का प्राकृतिक संतुलन ख़राब हो रहा है।
COMMENTS