देवास। हाटपिपलिया तहसील का ग्राम हीरापुर जहाँ लगता है विकास पहुंचा ही नहीं। बारिश में कोई बीमार हो जाए तो उसे खटिया पर दो किलोमीटर ले जाना पड़ता है उसके आगे का सफ़र बाइक से तय होता है क्योकि गाँव में चार पहिया वाहन बारिश में नहीं आ सकता।
परेशान ग्रामीणों ने इन समस्याओं का विडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है और शासन ने मांग की है की गाँव में रोड रास्तों का निर्माण किया जाए। गाँव के नौनिहाल भी बारिश में कीचड़ से होकर स्कूल जाते हैं। यह गाँव सन्नौड़ के पास पहाड़ियों की तलहटी में बसा है जहाँ करीब 60 आदिवासी बाहुल्य परिवास निवास करते हैं।
COMMENTS