देवास। श्री मनकामनेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री मनकामनेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी निकली जाएगी।
भव्य सवारी 19 अगस्त सोमवार को सांय 5 बजे से स्थानीय पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होगी। सवारी शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: श्री मनकामनेश्वर चौराहा पर पंहुचेगी जहां भव्य आरती सम्पन्न होगी। शाही सवारी में ऊंट, घोड़े, बग्गी, ढोल, नगाड़े, ताशे, बैंड, डीजे,रासलीला, कालका माता, सुसज्जित जगमगाती चलित झँकिया, बडऩगर महाराज की शाही तोप एवं जनता की फरमाइश पर एक बार फिर हरियाणा के सुप्रसिद्ध मलंग कलाकार आकर्षण का केंद्र रहेंगे। निकलने वाली भव्य सवारी में साधु संत महात्मा गण एवं धर्मप्रेमी जनता अधिक संख्या में पधारेगी। सुसज्जित शाही पालकी में मनमोहक रुप में विराजमान होकर भगवन मनकामनेश्वर नगर भ्रमण करके जनता का हाल जानेंगे। भगवान श्री मनकामनेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु पलक पावड़े बिछा कर स्वागत करेंगे।
समिति अध्यक्ष संजय शुक्ला, समिति संयोजक संजय दायमा, मोनी डिडवानी और हेनी ग्रुप ने शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुग्रह किया है कि निकलने वाली शाही सवारी में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान श्री मनकामनेश्वर का आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को धन्य करें।
COMMENTS