देवास। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर और सरकार द्वारा मिल्क प्रोडक्ट पर मिलावट की जांच के अभियान के अंतर्गत, जिला प्रशासन मिल्क प्रोडक्ट डेरियों और फैक्ट्रियों की जांच कर रहा है।
इसी अभियान के तहत एसडीएम जीवन सिंह रजक के नेतृत्व में एक जांच दल मक्सी रोड स्थित अनिक मिल्क प्रोडक्ट फैक्ट्री पर पहुंचा जांच में फैक्ट्री के अंदर फंगस पाई गई साथ में बड़ी मात्रा में मिल्क पाउडर जप्त किया गया। जांच दल ने 5 सैंपल लिए हैं जो लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे जाएंगे फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले श्रमिकों का मेडिकल भी नहीं पाया गया एसडीएम जीवन सिंह रजत नहीं साफ सफाई की हिदायत दी है।
एसडीएम रजक के मुताबिक राखी आने वाली है और इसके चलते दूध व मावे से बनी मिठाईयां व अन्य खाद्य सामाग्री भारी तादाद मार्केट में बिकने आएगी। अकसर मिलावट की शिकायतें आती है इसलिए मिलावटखोरी पर लगाम कसने के लिए अभी से जांच शुरु कर दी गई है। अनिक मिल्क प्रोडक्ट कंपनी में दूध का पावडर भी बनता है, जिसके पांच सैंपल लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए लेब भेजा जाएगा। अगर जांच रिपोर्ट में पाया गया कि प्रोडक्ट में कोई गड़बड़ है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों का मेडिकल नहीं करवाया गया है। कुछ जगहों पर फंगस भी पाई गई है, जिसे लेकर कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा। आठ दिनों के भीतर व्यवस्था नहीं सुधारी जाती है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS