देवास। देवास में जब भी कोई अधिकारी अपने अच्छे कामों से प्रसिद्धि पाता है तो उस पर गाज गिर जाती है। एसडीएम जीवन सिंह रजक का तबादला खातेगांव कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एसडीएम जीवन सिंह रजक ने देवास में अपने कार्यकाल के दौरान कई अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की। स्कूलों की जांच का मुद्दा हो या मिलावटी दूध, मिलावटी खाद की जांच का मुद्दा हो एसडीएम ने सख्ती से कार्रवाई की। उनकी कार्यवाही की तारीफ मीडिया सहित आम जनता ने भी की।
प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि एसडीएम की प्रसिद्धि से बड़े अधिकारी बेचैन थे, साथ में अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई के कारण ऊपरी दबाव भी आ रहा था।
अरविंद चौहान होंगे नए एसडीएम
जीवन सिंह रजक पुनः खातेगांव एसडीएम बनाए गए हैं वहीं अरविंद चौहान को देवास की जिम्मेदारी दी गई है। कैलाशचंद्र परते होंगे कन्नौद एसडीएम बनाए गए हैं।
COMMENTS