सौरभ पुरोहित अधूरे पड़े रोड की मांग को लेकर महिला पार्षद, पति के साथ बैठी धरने पर – बस स्टैंड से लेकर पिपलेश्वर मँदिर तक का होना है निमार्ण ए...
सौरभ पुरोहित
- अधूरे पड़े रोड की मांग को लेकर महिला पार्षद, पति के साथ बैठी धरने पर –
- बस स्टैंड से लेकर पिपलेश्वर मँदिर तक का होना है निमार्ण
- एसडीएम से कहा यह रोड केवल एक धर्म के लिए नहीं सभी धर्मों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग हैं।
- एसडीएम ने दिया जल्द कार्य करवाने का आश्वासन उसके बाद धरने पर से उठे।
सोनकच्छ। नगर में शुक्रवार की शाम को वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद नसीम बी अपने पति रसीद पठान के साथ कालीसिंध नदी के समीप बन रही सडक के रुके कार्य को शुरू करने की मांग को लेकर अधूरे मार्ग में बने गड्ढे में पानी के अंदर धरने पर बैठ गई।
उक्त सडक का निमार्ण नगर परिषद द्वारा किया जा रहा था, सडक निमार्ण मे भष्टाचार की मांग उठाने पर उक्त सडक निमार्ण का काम ठेकेदार द्वारा बीच मे रोक दिया था जबसे ही उक्त सडक का निमार्ण कार्य बँद है।निमार्ण कार्य शिघ्र शुरू करने की बात को लेकर ही पार्षद किचड मे बैठीं थी।
पार्षद के किचड मे बैठने की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार राजभान सिंह कुशवाह पार्षद एवं पार्षद पति को समझाने पहुंचे धीरे-धीरे वार्ड के लोग भी वहां जमा होने लगे। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पार्षद, पार्षद पति एवं वार्ड के अन्य लोग को भी जब अधूरे निर्माणाधीन रोड पर कीचड़ पर आकर बैठने लगे तो उन्हें उठने हेतु कहा गया लेकिन पार्षद, पार्षद पति एवं वार्ड के अन्य लोगों ने उठने से मना कर दिया और कहा कि अधूरे पड़े रोड की वजह से मुझे वह मेरे वार्ड के निवासियों सहित पूरे नगर के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनसे आग्रह किया गया लेकिन वे नहीं माने और मार्ग को ठीक करने की मांग करने लगे कहने लगे कि आप हमें समय बताइए क्या मार्ग ठीक हो जाएगा उसके बाद ही हम यहां से उठेंगे।
एसडीएम अंकिता जैन मौके पर पहुंची – और आते ही पार्षद एवं उनकी पत्नी सहित साथ में बैठे बच्चों को उठने को कहा।
पार्षद पति ने एसडीएम से कहा – मैडम यहा पर मस्जिद भी बनी हुई है जहां पर मुस्लिम समाज के लोगों की नमाज अदा की जाती है इस मार्ग पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने से कई बार लोग गिर जाते हैं। आने जाने वाले राहगीरों में कई बार लोग इस कीचड़ में गिर जाते हैं मस्जिद के मौलाना भी अंधेरे में आते हैं वह भी आज इस रोड पर गिर गए। आज शुक्रवार की नमाज अदा करने आए मुस्लिम भाइयों में से भी 5 लोग गिर गए, जिससे वे नमाज अदा नहीं कर पाए।
4 दिन पहले कावड़ यात्रा निकाली थी जिसमे भी कीचड़ की वजह से लोग फिसलकर गिर गए। 1 महिना हो गया है रोड का काम रुके हुए लेकिन आज तक कोई जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध नही ली। यहाँ से जैन मन्दिर जाने वाले लोगो को भी समस्या होती है, साथ ही नगर का प्राचीन पिपलेश्वर मंदिर जाने का रास्ता है सावन के माह में लोगो को मंदिर जाने में परेशानी होती है। यह केवल एक धर्म के लिए नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है। आए दिन लोग कीचड़ में गिर जाते है, स्कूल के बच्चो का भी यही से आना जाना है। एसडीएम ने कहा हम 1 दिन में तो सड़क बना नहीं सकते लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाती हूं जल्द से जल्द सड़क बनकर तैयार हो जाएगी जिसके लिए मैं आज ही कलेक्टर महोदय से बात करूंगी आपसे निवेदन है कि आप उठ जाइए यहां पर बैठे रहने से सड़क नहीं बन पाएगी। आखरी में विश्वास पाकर और वार्ड की जनता की सहमति लेकर करीब आधे घंटे बाज पार्षद नसीम बी एवं उनके पति रशीद खान पठान कीचड़ से उठे।
COMMENTS