देवास। जन्म के तुरंत बाद बच्चे को मां का पीला गाढ़ा दूध कोलस्ट्रम दिया जाना अति आवश्यक है। कोलस्ट्रम बच्चे का पहला टीका होता है। मानव जीवन में केवल एक ही बार जन्म के तीन दिनों तक ही बच्चे को कोलस्ट्रम मां से मिलता है। यदि यह मौका गंवा दिया तो जीवन भर इसका कोई विकल्प नहीं होता। कोलस्ट्रम प्रोटीन से भरपूर होता है, जो शिशु की आंतों की परिपक्वता में सहायक होता है। यह जीवन रक्षक होता है, जो शिशु को संक्रमण एवं एलर्जी से बचाता है एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करवाकर जीवन के पहले ही महीनें में होने वाली बाल मृत्यु को रोका जा सकता है।
उक्त जानकारी विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को आयोजित मीडिया कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेलम बघेल ने दी। कार्यशाला में जिला मुख्यालय के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मीडिया कार्यशाला में बताया गया कि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए किशोरी बालिकाओं और महिलाओं की गर्भधारण के पूर्व एवं गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल करना आवश्यक है। बच्चों को जन्म के 6 माह तक केवल स्तनपान ही कराना चाहिए। 6 माह पश्चात बच्चों को मां के दूध के साथ साथ ऊपरी आहार की शुरूआत करना चाहिए। इसके पश्चात उम्र के अनुसार उचित भोजन दिया जाना चाहिए।
कार्यशाला में बताया गया कि बच्चों का टीकाकरण, कृमिनाशक एवं वर्ष में दो बार विटामिन ए की खुराक भी पिलाई जाना आवश्यक है। बच्चों की बीमारी के दौरान एवं बीमारी के बाद उचित आहार देना चाहिए। गंभीर कुपोषित बच्चों के उचित प्रबंधन हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उचित उपचार कराया जाना चाहिए।
कार्यशाला में विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत अभी तक की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। साथ ही आगामी समय में आयोजित की जाने वाले कार्यक्रम/गतिविधियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बघेल ने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा किये गये प्रश्नों के संबंध में संतुष्टिपूर्वक उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
कार्यशाला में बताया गया कि देवास में जिला चिकित्सालय परिसर में वन स्टॉप सेंटर बनाया गया है। जहां पर सभी प्रकार की हिंसा से पीडित महिलाओं व बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
COMMENTS