देवास। ईद के अवसर पर लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा आज सीनियर काजी जनाब इरफान अहमद अशरफी एवं काजी जनाब अबुल अहमद फारूकी के निवास पर पहुंचकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट किया साथ ही उन्होंने मुबारकबाद देते हुए कहा की हमारे देश प्रदेश शहर में एकता भाईचारा बना रहे हम अमन और शांति के साथ-हर त्योहार मनाएं। आप को ईद की बहुत बहुत शुभकामनाएं इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज राजानी विशेष रुप से उपस्थित थे इसी के साथ कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे एवं एसपी श्री सोलंकी ने भी श्री वर्मा के साथ पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री सुधीर शर्मा संतोष मोदी अनिल गोस्वामी संजय कहार दिनेश मिश्रा चंद्रपाल सिंह छोटू राहुल पवार हर्पीज घोसी कुद्दुस शेख सहित कांग्रेश जन उपस्थित थे।
शहर कांग्रेस ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
देवास जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में आज ईद के अवसर पर कांग्रेसजनों ने भोपाल चौराहा स्थित ईदगाह से नमाज अदा कर-निकले मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से एवं अपनी ओर से बधाई दी शुभकामना दी वही नमाज अदा कर निकले सीनियर काजी जनाब इरफान अहमद अशरफी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजानी ने कहा कि हम सब मिलकर सारे त्यौहार मनाए और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर कांग्रेस नेता शौकत हुसैन सुधीर शर्मा संतोष मोदी अनिल गोस्वामी जाकिर उल्ला रियाज नागौरी राहुल पवार प्रतीक पण्डित प्रतीक शास्त्री निलेश वर्मा जय प्रकाश मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों उपस्थित थे

COMMENTS