देवास। सज्जन सिंह वर्मा , मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री का जन्मदिन शासकीय प्राथमिक विद्यालय इटावा में छात्र-छात्राओं के बीच मुजम्मिल मिर्जा एवम सैय्यद सदाकात अली मित्र मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के लगभग 200 छात्र-छात्राओं को 15 हजार रुपये की कापियां, स्कूल बैग एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज राजानी शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवास थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री संजना जैन आयुक्त नगर निगम देवास ने की एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में जाकीर उल्ला शेख एवं संतोष मोदी उपस्थित थे । अतिथियो का स्वागत संस्था के प्रभारी श्री शिवेश शर्मा एवं वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती सरिता मालवीय, एवं सैय्यद सदाकत अली ने किया ।
इस अवसर पर नजर शेख, सुधीर शर्मा, मिर्जा मुशाहिद बेग, रोहित शर्मा, राहुल पंवार, चेतन टेगोर, सोहेल खान, सादाब खान, एजाज पठान, साहिल खान, सोनू शेख, आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन सैयद मकसूद अली ने किया एवं आभार मिर्जा मुशबिर बेग ने माना ।
COMMENTS