देवास। उधारी के रुपए नहीं देने पर राजेंद्र सिंह नाम के युवक को पेड़ पर और हाथ पैर बांधकर सरेराह पिटाई वाले गुंडों के खिलाफ अब पुलिस जमकर कार्रवाई कर रही है।
शनिवार को पुलिस ने जिला प्रशासन और नगर निगम की मदद से इटावा में गुंडों के मकान के आगे किया हुआ अतिक्रमण हटाया। जिसके अतिक्रमण हटाए गए उनमें से ज्यादातर झारे वालों के मकान हैं। जिन पर यह आरोप है कि वे क्षेत्र में गुंडागर्दी करते हैं और लोगों को डराते हैं। इन लोगों ने मकानों के सामने चद्दर डाल रखे थे और बड़े-बड़े आंगन बना रखे थे।
टीम ने जेसीबी की मदद से टीन शेड के अतिक्रमण हटा दिए। अतिक्रमण के दौरान निकली सामग्री को भी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर नगर निगम भेजा गया।
यही नहीं शाम को फरार आरोपियों में से दो पुलिस की पकड़ में आ गए, जिनका पुलिस ने घटनास्थल से जुलूस निकाला। यही नहीं दोनों को उसी पेड़ के नीचे एक दूसरों को जूते से मरवाए जिस पेड़ पर उन्होंने राजेंद्र नाम के युवक को बांध कर मारा था। पुलिस का उद्देश्य इन गुंडों की दहशत लोगों के मन से निकालना है।
COMMENTS