देवास। पुलिस ने ऑपरेशन में वज्र के अंतर्गत गुंडों का जब जुलूस निकाला तो गुंडों के मुंह से निकला गुंडागर्दी करना पाप है क्योंकि पुलिस हमारी बाप है। गुंडों को इटावा क्षेत्र में घुमाया गया जहां पर उनकी तूती बोलती थी पुलिस का उद्देश्य है कि जनता के मन से गुंडों का भय खत्म हो जाए।
दरअसल करीब एक सप्ताह पहले इटावा क्षेत्र में रुपयो के लेन देन को लेकर किराना व्यापारी राजेन्द्र सिंह से 20 से अधिक लोगो द्वारा रस्सी से बांधकर घसीट कर मारपीट की थी। यही नहीं जब पुलिस उसे बचाने गई तो पुलिस से भी झूमाझटकी की गई थी। मामले में सिविल लाइन पुलिस आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर रही है। इस मामले के पांच और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
निकाला जुलूस
गिरफ्तार के बाद बदमाशों का इटावा क्षेत्र में पैदल घुमाया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के अनुसार आरोपी रामसिंह, राकेश,अखिलेश, लखन,व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल,पर्स, चाकू आदि बरामद किए गए है। इनको गुंडा सूची में शामिल कर जिलाबदर की कार्यवाही करने की बात भी कही। आरोपियों के कुछ पड़ोसियों व रिश्तेदारों के खिलाफ बिजली चोरी केस भी दर्ज किए गए व कुछ के द्वारा बिल जमा नही करने पर बिजली कनेक्शन काटे गये।
COMMENTS