सौरभ पुरोहित
सोनकच्छ। नगर के रहवासी क्षैत्र मे स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने राजिस्थान स्वीट्स के द्वारा अपनी दुकान के अन्दर बगैर कानूनी अनुमति के गैर कानूनी तरह से स्टीम बायलर रखा था। जिसको रहवासी क्षैत्र मे लगाने की अनुमति नहीं होने के कारण एसडीएम अँकीता जेन द्वारा दुकानदार को बायलर को हटाने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन दुकान मालिक दुकान मालिक द्वारा एसडीएम के लिखित आदेश को हवा में उडाते हुवे, बायलर का उपयोग सतत जारी था।
गुरुवार को एसडीएम अँकीता जेन के आदेश पर नायाब तहसीलदार सुनिल पीडियार,अभीषेक चोरसिया, रुचि गोयल, राजस्व निरिक्षक राजभानसिँह कुशवाहा एवं कस्बा पटवारी आशापुरे द्वारा राजिस्थान स्वीट्स पर पोहचकर,दुकान के अन्दर बगैर अनुमति लगे बायलर को बँद कराया गया और पँचनामा बना कर सिल किया गया।
दुकानदार द्वारा स्टीम बायलर पर दुकान में बेचने की मिठाई बनाने का काम किया जा रहा था। दुकानदार द्वारा रहवासी क्षेत्र मे बायलर लगाने से आसपास के रहवासियों की जान माल के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की, जिसे अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सिल कर रहवासियों की जानमाल की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाया गया।
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में और भी जगहों पर स्टीम बायलर का उपयोग बेधड़क किया जा रहा है, जिस पर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।
COMMENTS