देवास। विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम भानोली में कल शाम को अंकित पिता विक्रम मालवीय उम्र 6 वर्ष उफनते नाले में गिर गया था।
पुलिस और प्रशासन की टीम ने कल रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद शाम को 5 बजे घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे अंकित की लाश नाले से मिलीभी। अंकित दूसरी कक्षा में पढ़ता था।
विजयगंज मंडी मंडी थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार के अनुसार बालक एक बार नाले में नहाने गया था तो उसकी दादी उसे वापस ले आई लेकिन वह फिर से नहाने चला गया और तेज धार में नाले में बह गया। अंकित परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी एक छोटी बहन भी है। मृतक अंकित के दादा ग्राम भानौली के चौकीदार हैं।
COMMENTS