देवास। दाऊदी बोहरा समाज का आज हिजरी नव वर्ष 1441 प्रारंभ हो रहा है। समाज जन इस दिन नववर्ष का जश्र मनाएंगे। घर पर पकवान बनाकर नववर्ष का आगाज किया जाएगा। अगले दिन से असरा मुबारक मोहर्रम का पावन पर्व प्रारंभ होगा। जिसमें प्रतिदिन स्थानीय आमील शेख हैदरअली साहरंगपुरवाला बुरहानी मस्जिद में शोहदा ए कर्बला इमाम हुसैन पर वाअस (प्रवचन) करेंगे।
शाम को नमाज के बाद मजलिसे हुसैन का आयोजन होगा जिसमें मातमी नोहा पढ़ी जाएगी व मातम किया जाएगा। जनसंपर्क प्रमुख जाकिर हुसैन नजमी नेे बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सबीले हुसैन कमेटी, नजमी सबील कमेटी, शब्बीर सबील कमेटी, आकर्षक सबील का निर्माण कर दूध व शरबत पिलाएगी। इस वर्ष धर्मगुरू सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन सा. जिक्रे इमाम हुसैन व आसुरा के लिए श्रीलंका के कोलंबो शहर में वाअस करेंगे। हजारों की संख्या में अनुयायी कोलंबो पहुंच रहे हैं। आपने अपनी वाअस की तलक्की के लिए हिन्दुस्तान के चैन्नई में सभी मस्जिदों में सीधा प्रसारण की भी अनुमति दी है। बड़ी संख्या में लोग आपके वाअस का सीधा प्रसारण के लिए चैन्नई भी जा रहे हैं। 9 सितम्बर को योमे आशुरा होगा जिसमें इमाम हुसैन व सोहदा ए करबला के शहीद होने का जिक्र किया जाएगा और पुरजोस गम व मातम मनाया जाएगा।
COMMENTS