देवास। आंध्रप्रदेश की नेल्लोर जिला पुलिस ने 5 करोड़ के मोबाइल कंटेनर लूट मामले में देवास जिले के 4 लोगों के खिलाफ हाईवे डकैती, अपहरण आदि धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस बात का खुलासा नेल्लोर पुलिस ने वहां पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान किया है। आरोपियों ने शाओमी कंपनी के 4800 मोबाइल कंटेनर ने लूट कर अपनी गाडी रख लिए थे। इन मोबाइलों को बांग्लादेश तक बेचा गया।
करीब दो सप्ताह पूर्व आंध्रप्रदेश पुलिस देवास आई थी और चामुण्डा काम्प्लेक्स से कांग्रेसी नेता पवन चौधरी व उसके साथी अंकित श्रीवास्तव को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई थी। साथ ही इस मामले में थाना टोंकखुर्द के भैरवाखेडी में रहने वाले कंजर समुदाय के दो युवकों मुकेश हाड़ा पिता श्याम हाड़ा व संतोष पिता बाबूलाल गोदेन को भी आरोपी बनाया गया है।
गौरतलब है कि 12 फरवरी को एक कंटेनर 4.8 करोड़ रुपये के शाओमी कंपनी के मोबाइल लेकर कोलकाता के लिए निकला था। उक्त कंटेनर नेशनल हाईवे 16 से गुजर रहा था, तभी अमरावती (आंध्रप्रदेश) के निकट सशस्त्र बदमाशों ने कंटेनर के चालक को किडनैप कर लिया था और कुछ दूर चलने के बाद उसे कंटेनर से नीचे फेंक दिया था। इसके बाद कंटेनर में रखे मोबाइलों को देवास, इंदौर के कुछ व्यापारियों की मदद से बेचा गया था। इन मोबाइलों को मप्र से लेकर बांग्लादेश तक ठिकाने लगाया था। जब इस मामले की परत खुली तो देवास के दो लोगों के नाम भी सामने आए, उनमें एक कांग्रेसी नेता पवन चौधरी निवासी कालानी बाग व अंकित श्रीवास्तव निवासी हटेसिंह गोयल कालोनी भी शामिल है। इसी आधार पर पुलिस इन दोनों को देवास से उठाकर ले गई थी।
सूत्रों के अनुसार नेल्लोर पुलिस देवास के एक ओर व्यापारी को इस मामले में तलाश कर रही है। नेल्लोर पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 15/2019 के तहत धारा 395, 363, 343, 342, 323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों द्वारा लूटे गए मोबाइलों को बेचने से प्राप्त 70 लाख रूपये और महिंद्रा कार भी जप्त की है।
COMMENTS