देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के भौरासा नगर में स्कूल जाती लड़कियां को परेशान करने वाले शोहदों को गाँववालों ने जमकर पीट दिया। पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इधर पुलिस ने दो शोहदों को गिरफ्तार कर लिया है और कुल 6 पर मुकदमा कायम किया है।
भौरांसा नगर में स्थित कन्या हाईस्कूल में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र कुलाला, संवरसी, सादीखेडा, बुदासा सहित आसपास से लड़कियां सायकिल से पढऩे के लिए आती है। इन्हें पिछले कई दिनों से कुछ लडक़े परेशान करते थे, लेकिन लड़कियां इन्हें कई दिनों से सहन कर रही थी, युवकों ने लड़कियों की साइकिल को कट दिखाया, जिससे लड़कियां वहां गिर गई। वहीं लड़कियों द्वारा बताया गया कि यह लडक़े इन्हें रोज गंदे-गंदे कमेंट्स करते है।
लड़कियों ने घर पर अपने परिजनों को इस बात की जानकारी और कहा की हम स्कूल नहीं जाएंगे। जिस पर परिजनों ने कहा की तुम स्कूल जाना और स्कूल से लौटते समय हम तालाब की पाल शक्ति माता मंदिर के वहां बैठे रहेंगे और वहां से देखते हैं कौन लडक़े तुहें परेशान करते है। परिजनों के कहे अनुसार आज लड़कियां स्कूल से छुट्टी के बाद शाम को अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में चार लडक़े उन्हें छेडऩे के लिए रोकने लगे, जिस पर वहां मौजूद परिजनों ने इन मजनुओं की जमकर पिटाई कर दी और इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र पिता नंदकिशोर लोधी, संदीप पिता रमेश जाति बलाई, कुलदीप पिता अनिल, आदित्य पिंटू पिता दिलीप के खिलाफ धारा 354, 34 आईपीसी, 11/4, 12 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
COMMENTS