देवास। लव क्रिमिनल राज उर्फ़ मुशब्बिर शैख़ पर एक युवती ने सामने आ कर प्रकरण दर्ज करवाया है। आरोपी ने रास्ते चलते एक महिला का हाथ पकड़ कर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाया था और जान से मारने की धौंस दी थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी मुशब्बिर शैख़ पर 354 क(1),(i),(ii), 506 आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पांचवी फेल ड्राईवर है लव क्रिमिनल
देवास में कई नाबालिग लड़कियों को जाल में फँसाने वाला लव क्रिमिनल मुशब्बिर पांचवी फैल है और ड्राईवर का काम करता है। यह आरोपी इतना शातिर है की उसने राज बन कर कई बड़े स्कूलों में पढने वाली छात्राओं को टारगेट किया और कई बार सफल भी रहा। इस आरोपी ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल बेहद फैशनेबल बना रखी है जिसमे वो अपने स्टाइलिश तस्वीरें डाल कर लड़कियों को फंसा लेता था। राज नाम से वह लड़कियों से परिचय करता था। मुशब्बिर पर अब तक तीन पीड़ित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा चुकीं है। पुलिस को उम्मीद है की और भी पीड़ित सामने आ सकती हैं। फ़िलहाल आरोपी राज उर्फ़ मुशब्बिर रिमांड पर पुलिस हिरासत में है।
COMMENTS