देवास। लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा अल्प प्रवास पर देवास पहुँचे। इस दौरान वर्मा ने चामुंडा काम्प्लेक्स परिसर में नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय व सहसचिव अशोक पटेल का स्वागत किया। इस अवसर पर कई पत्रकारगण उपस्थित थे।
उपस्थित पत्रकारों ने मंत्री श्री वर्मा से प्रेस क्लब भवन के लिए स्थान उपलब्ध कराने पर चर्चा की। उपयुक्त स्थान उपलब्ध होने से शीघ्र से शीघ्र प्रेस क्लब भवन का निर्माण हो सकेगा ताकि पत्रकारों को उपयुक्त जगह मिल सके। मंत्री वर्मा का स्वागत पत्रकार तरुण मेहता ने किया। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी सहित कांग्रेस के अनेक नेतागण उपस्थित थे।
COMMENTS