देवास। गर्ग स्टेट में घर के बाहर बैठी 90 वर्षीय वृद्धा को झांसा देकर एक बदमाश पैरों में पहने करीब 250 ग्राम चाँदी के कड़े ले उड़ा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विक्रम पिता बालचंद मालवीय निवासी गर्ग स्टेट के निवास पर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति आया और घर के बाहर बैठीं बूढी माँ से पैर में पहने कड़े उतार कर साफ़ करने की बात कही। 90 वर्षीय वृद्धा उसके झांसे में आ गई और कड़े उतार कर दे दिए। बदमाश पानी की बाल्टी में कडे डाल कर उन्हें साफ़ करने का नाटक करता रहा और मौका पा कर भाग निकला। घटना के समय पुत्र विक्रम और उनकी पत्नी काम करने बाहर गए थे और घर में वृद्धा और बच्चे थे। मामले में औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने धारा 420 में तहत अज्ञात आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया है।
COMMENTS