देवास। शहर में स्कूलों की जांच क्या शुरू हुई शहर में फर्जी पत्रकारों को ब्लैक मैलिंग करने का मौका मिल गया। ब्लैक मैलिंग में स्कूल संचालकों को कहा जा रहा है की आपके स्कूल में कमियां है और उसके विडियो कलेक्टर को पहुंचा देंगे।
एक स्कूल संचालक के स्कूल में दो लोग घुसते हैं यहाँ वहां के विडियो बनांते हैं और कहते हैं की बच्चों के अनुपात में टॉयलेट कम हैं। थोड़ी देर बाद मोबाइल नंबर 9981262886 से स्कूल संचालक को फ़ोन किया जाता है की आपके स्कूल के विडियो हमारे पास हैं वहां बहुत कमियां है। आप हमसे मिल लो। जब संचालक मिलने से आनाकानी करता है तो उसे कलेक्टर से शिकायत करने की धमकी दी जाती है। फ़ोन नंबर की जानकारी लेने पर पता चला की मोबाइल किसी कल्किराज डाबी का है जो अपने आपको दूरदर्शन का संवाददाता बताता है।
उल्लेखनीय है की पिछले दिनों टैगोर स्कूल में पानी के हौद में गिरने से 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन टीम बना कर स्कूलों में निरिक्षण कर रहा है। ऐसे में ब्लैकमैलरों को मौके मिल गया और वे स्कूल में फर्जी पत्रकार बन कर घुसने लगे। पत्रकारों ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
COMMENTS