मुख्य बिंदु
- ए.के.वी.एन देवास के औद्योगिक विकास को देगा गति, देवास के आसपास के क्षेत्र में औद्योगिक पार्क के लिए जमीन तलाशने के निर्देश
- बंद पड़ी औद्योगिक इकाईयों से जमीन वापस लेने की कार्यवाही के भी निर्देश
- देवास के औद्योगिक विकास के लिए लोक निर्माण मंत्री की पहल की जनप्रतिनिधियों द्वारा सराहना
देवास लाइव। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में देवास के औद्योगिक विस्तार हेतु ए.के.वी.एन., उद्योग तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, एमडी एकेवीएन कुमार पुरूषोत्तम, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, मनोज राजानी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि गण व विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में देवास के औद्योगिक विकास व विस्तार को लेकर लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा की गई पहल की उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की । देवास के विकास के लिए 15 साल में पहली बार इस प्रकार की बैठक कर पहल की गई है। देवास के औद्योगिक विस्तार हेतु इंदौर एकेवीएन के एमडी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एकेवीएन इंदौर द्वारा कलेक्टर डॉ कांत पांडे के मार्गदर्शन में देवास के औद्योगिक विकास हेतु कार्या योजना बनाकर क्रियान्वित करवाएंगे।
बैठक में एमडी एकेवीएन कुमार पुरूषोत्तम ने कहा कि इंदौर के पास होने से देवास के औद्योगिक विस्तार की भारी संभावनाएं हैं। किंतु देवास में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हेतु जमीन की कमी मुख्य समस्या है। उन्होंने कहा कि देवास के आसपास 400 एकड़ से लेकर एक हजार एकड़ भूमि/क्षेत्र यदि औद्योगिक विकास हेतु उपलब्ध कराई जाती है तो एकेवीएन उस भूमि पर औद्योगिक पार्क विकसित कर उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देकर औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार में सहयोग कर सकता है। उन्होंने पीथमपुर के औद्योगिक विकास के संबंध में भी अवगत कराया तथा उद्योगों के लिए जमीन के अधिग्रहण हेतु शासन की नवीन नीति से भी अवगत कराया।
लोक निर्माण मंत्री वर्मा ने देवास के आसपास 10 से 15 किमी के क्षेत्र में जिला प्रशासन को औद्यागिक क्षेत्र के विस्तार हेतु जमीन की संभावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए। वहीं बंद पड़ी औद्योगिक इकाईयों की जमीन उद्योग विभाग द्वारा वापस लिए जाने पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि देवास औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी इकाईयों से लगभग 100 एकड़ भूमि वापस लिए जाने के प्रस्ताव हैं। यह भी बताया गया कि किर्लोस्कर ब्रदर्स कंपनी द्वारा आवंटित जमीन में से 47 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को समर्पित की गई है। बैठक में देवास जिले में एकेवीएन के एक अधिकारी को पदस्थ करने का भी सुझाव दिया, जिससे कि देवास के औद्योगिक विस्तार को गति मिल सके। बैठक में बिंजाना में 144 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित प्रोजेक्ट को एप्रोच रोड का प्रस्ताव तैयार करने के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में एनएचआई, एकेवीएन, डीआईसी, एमपीआरडीसी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
COMMENTS