देवास। ऑनलाइन बिज़नेस के माध्यम से लाखों रुपए की कमाई और विदेश में ट्रेनिंग के सपने दिखा कर लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस शिकायत पर जांच कर दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गोमती नगर में रहने वाली फरियादी प्रतिभा निरंजन प्रसाद को वर्ष 2018 में ऑनलाइन बिजनेस और विदेश यात्रा के सपने दिखाकर लाखों जमा करवाए गए। उनसे क्यूनेट कंपनी के खाते में पांच लाख रुपए जमा करवाए थे। साथ ही रुपए दोगुने होने का लालच दिया था। इसके बाद उनसे चेन सिस्टम के तहत 12-13 लोगों को और जुड़वाया और उनसे भी रुपए जमा करवा लिए थे। जब लोगों ने रुपए वापस मांगे तो देने से इंकार कर दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की जांच के बाद मामला ठगी का निकला।
ट्रेनिंग के नाम पर विदेश यात्रा
दरअसल इस ठगी के धंधे में एक व्यक्ति से 2.70 जमा करा कर रुपए दुगने करने का लालच दिया जाता था, साथ में दुबई या बैंकॉक में ट्रेनिंग देने की बात कही जाती थी। जो लोग इस झांसे में आ गए उनमें से कुछ लोगों को विदेश ले जाया गया। विदेश यात्रा के बाद उनसे कहा गया कि अब अगर रुपए दुगने करने हैं तो अपने रिश्तेदारों को भी इस स्कीम में जोड़ो। विदेश यात्रा के दौरान भी कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई और कहा गया कि दुबई के राजा ने मना कर दिया है इस वजह से ट्रेनिंग प्रोग्राम कैंसिल होता है। जिन लोगों ने इन्वेस्ट किया उन्हें दुबई घुमा कर वापस ले आया गया और 15 दिन बाद कहा गया कि कैसे भी जोड़ो भले झूठ बोलो पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को स्कीम में जोड़ो तो आपको रुपए मिलेंगे। इस झांसे में देवास के कई लोग आ गए और एक विदेश यात्रा कर बैठे और कई लोगों को भी चेन सिस्टम में जोड़ कर रुपए जमा करवा दिए।
पुलिस ने इस मामले में मिश्रीलाल नगर निवासी महिला अंशुल यादव पति नितिन यादव हाल मुकाम इंदौर और देवास के गोमती नगर निवासी विदुबाला पति अनीस सहित मुख्य सरगना इमरान अली को गिरफ्तार किया गया है। इमरान झांसी का रहने वाला है और यही व्यक्ति इस स्कीम को चला रहा था। पुलिस ने दोनों महिलाओं को न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने पुलिस को 2 दिन का रिमांड लिया है।
COMMENTS