देवास। नगर निगम के चुनाव नजदीक हैं और बरसात के मौसम में शहर भर में कीचड़ हो रहा है यही वजह है कि शहर में जनप्रतिनिधि कीचड़ में बैठकर अनोखे प्रदर्शन कर रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 17 गंगानगर में कांग्रेस नेता अक्षय वाली ने कीचड़ समाधि लेकर अनूठा प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर अक्षय वाली एक गड्ढे में बैठे हैं और खुद के ऊपर कीचड़ डलवा कर कीचड़ समाधि ले ली। क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग की। वार्ड में बीजेपी के पार्षद ममता शर्मा पर उन्होंने निष्क्रियता का आरोप लगाया और क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर लापरवाही के आरोप लगाए।
उल्लेखनीय है कि शहर में विगत 3 वर्षों से सीवरेज लाइन डाले जाने का काम चल रहा है पूरे शहर भर के मुख्य मार्ग खुदे पड़े हैं और अब बरसात के मौसम में जमकर कीचड़ हो रहा है जिसे लेकर नागरिकों में रोष है। आने वाले समय में नगर निगम के चुनाव भी होने हैं जिसे लेकर नेता अभी से सक्रिय हो गए हैं और इस प्रकार के धरना आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसके पहले भी बीजेपी के तीन पार्षद कीचड़ में बैठ चुके हैं जिसके बाद कुछ क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया।
COMMENTS