देवास। भारत में किसानों की बर्बादी के पीछे है कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एक बड़ा कारण है। कृषि विभाग से लाइसेंस लेकर नकली खाद और कीटनाशक बनाने का कारोबार जोर से चल रहा है। कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी इस तरह के कारोबार में जमकर भ्रष्टाचार करते रहे हैं। नकली खाद और कीटनाशक से किसान बर्बाद हो रहा।
देवास में औद्योगिक क्षेत्र में चल रही एक नकली खाद और कीटनाशक पैकिंग करने वाली फैक्ट्री पर छापा पड़ा। फैक्ट्री संचालक संजय गजमोरे इसके पहले भी कई बार नकली काम करते हुए पकड़ा गया और आरोपी बना था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात एक ट्रक नकली खाद फैक्ट्री से बरामद किया। पुलिस ने मौके पर कृषि विकास अधिकारी को बुलाया तो वह थाना प्रभारी को गलत जानकारी देता नजर आया। मौके पर साफ नजर आ रहा था कि नकली कीटनाशक पैक किया जा रहा है, लेकिन अधिकारी कह रहा था कि इनके पास लाइसेंस है और यह काम इसी तरह होता है। लेकिन जब मीडिया ने सवाल दागे की केमिकल की पैकिंग के लिए प्लांट की आवश्यकता होती है, इस तरह केमिकल की पैकिंग नहीं होती है तो कृषि विकास अधिकारी सवालों से बचते हुए भागते नजर आए।
अगले दिन सुबह एसडीएम जीवन सिंह रजक ने मौके पर जांच की और फैक्ट्री को सील कर आरोपी पर कार्रवाई के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मामले में आरोपी संजय गजमोरे समेत 5-6 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट
COMMENTS