देवास। बुधवार की दोपहर में तीन युवक 16 वर्षीय एक नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ टेकरी पर ले गए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने टेकरी...
देवास। बुधवार की दोपहर में तीन युवक 16 वर्षीय एक नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ टेकरी पर ले गए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने टेकरी पर जाकर परिक्रमा मार्ग से लडक़ी को बरामद कर लिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम नगर में रहने वाली 16 वर्षीय लडक़ी को लुकमान पिता कुरबान अली, रेहान पिता सलाम निवासी नई आबादी तथा फरहान पिता शाहिद मंसूरी निवासी कंजर मोहल्ला बहला-फुसलाकर अपने साथ टेकरी पर ले गए थे। यह बात टेकरी पर एक श्रद्धालु को पता चली तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिक्रमा मार्ग से नाबालिग को बरामद कर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आए। जहां पर लडक़ी के परिजनों की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरतार कर लिया।
COMMENTS