भारतीय न्याय व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग हैं अधिवक्ता- सांसद श्री सोलंकी
प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने से स्वयं को सुरक्षित मानेंगे अधिवक्ता
देवास। देवास-शाजापुर क्षेत्र के सांसद महेंद्र सोलंकी ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर संसद में मांग उठाई है। सांसद सोलंकी ने संसद में बोलते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग अभिभाषक हैं और उनपर होने वाले अपराधों की स्थिति में ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। श्री सोलंकी ने केंद्र सरकार से देशभर के अभिभाषकों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि न्याय व्यवस्था में विशेष सहयोग देने वाले अभिभाषकों के पक्ष में भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी ने संसद में भारत सरकार से कानून लागू करने की मांग की है। श्री सोलंकी ने संसद में कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रबुद्ध वर्ग है और इन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही अधिवक्ता भारतीय न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग हैं और न्यायपालिका को न्यायदान प्रदान करने में अधिवक्तागण सहयोग करते हैं। परन्तु आजकर मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में अधिवक्ताओं के विरूद्ध कई प्रकार के अपराध हो रहे हैं और हमले हो रहे हैं, जिससे अधिवक्तागण अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। श्री सोलंकी ने सरकार से मांग की है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, जिससे अधिवक्ता खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और न्याय व्यवस्था में न्यायदान प्रदान करने में सहायता करें और निर्भिकता से अपने कार्य को संपादित कर सकें।
COMMENTS