देवास। भोपाल की ओर जाते हुए आष्टा के पास प्रसिद्ध भजन गायक प्रहलाद टिपानिया की इनोवा कार के सामने गाय के आ जाने से दुर्घटना हो गई। कार ने तीन चार पलटी खाई।
दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जबकि जगदीश नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। कबीरपंथी भजन गायक पहला टिपानिया की पसली में फ्रैक्चर हुआ है।
देवास-शाजापुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की और से चुनाव लड़ रहे प्रख्यात कबीर भजन गायक प्रहलाद सिंह टिपानिया और उनके साथ योगेश पटेल, प्रदीप चौधरी, जगदीश, लखन सभी लोग भोपाल की और बुधवार दोपहर को कार से जा रहे थे। आष्टा के नजदीक अचानक से इनके वाहन के आगे गाय आ गई जिसे बचाने में अचानक से कार पलटी खा गई।
दुर्घटना के विषय में टिपानिया ने बताया कि वे भोपाल में किसी डॉक्टर के काम से जा रहे थे इसी दौरान डोरी के निकट अचानक एक गाय कार के सामने आ गई जिसे कार असंतुलित हो गई और दुर्घटना हो गई।
प्राथमिक रूप से घायलों का इलाज आष्टा में किया गया इसके बाद सभी को देवास लाया गया। देवास में संस्कार अस्पताल में एक घायल को मृत घोषित कर दिया गया जबकि तीन अन्य का इलाज जारी है।
COMMENTS