देवास लाइव। टोंकखुर्द क्षेत्र में कई विंडफार्म (पवनचक्की) लगे हैं। क्षेत्र के किसान लम्बे समय से शिकायत कर रहे थे की इन कंपनियों ने प्रशासन के साथ घालमेल कर कई किसानों को नुकसान पहुँचाया है। अब कलेक्टर ने टोंकखुर्द के पटवारी किशोर जोशी को निलंबित किया है जिस पर आरोप है की उसने एक किसान की जमीन का हिस्सा विंडफार्म कंपनी को नाप दिया।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने टोंकखुर्द तहसील के पटवारी किशोर जोशी को निलंबित कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग के जांच प्रतिवेदन 6 जून 2019 द्वारा अवगत कराया गया कि पटवारी किशोर जोशी द्वारा ग्राम नांदेल स्थित सर्वे नंबर 1496/1/3 रकबा 0.20 हेक्टेयर का गलत नक्शा बनाकर विंड फॉर्म कंपनी को लाभ पहुंचाया। कंपनी को लाभ पहुंचाने के कारण कृषक को 20 मीटर भूमि का नुकसान हुआ। उक्त कृत्य शासकीय सेवक के आचरण के प्रतिकूल होने के फलस्वरूप मप्र सिविल सेवा नियम के प्रावधान के तहत पटवारी किशोर जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में पटवारी का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनकच्छ रहेगा। निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
COMMENTS