देवास। देवास की पूर्व रियासत के महाराज विक्रम सिंह पवार की सगाई उड़ीसा के रायराखोल राजपरिवार की बेटी निवृति देव से हुई है।
बुधवार को देवास स्थित आनंद भवन पैलेस पर परिवार व रिश्तेदारों की मौजूदगी में सगाई का कार्यक्रम हुआ। पवार की सगाई उड़ीसा के रायराखोल राजपरिवार की बेटी निवृति देव से हुई है। निवृति देव एमबीबीएस डॉक्टर हैं और उनका परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है। परिवार में उनकी माता व भाई है। बुधवार को मराठा व राजपूत प्रथा से सगाई की रस्में हुई। इस दौरान बहुत करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहे। रायराखोल एक राजपूत स्टेट है और देवास राजपरिवार मराठा राजपूत हैं।
COMMENTS