पुनीत जैन | खातेगांव
देवास। खातेगांव क्षेत्र में लगातार हिरणों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। दो पहले भी एक हिरण गम्भीर घायल अवस्था मे मिला था और बुधवार को तिवड़िया में एक और कृष्ण मृग (ब्लेक बग) की लाश मिली है।
खातेगांव वनपरिक्षेत्र के तिवड़िया में बुधवार को काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया। जिला वन्यप्राणी अभिरक्षक जगदीश विश्नोई ने बताया कि हिरण किसान के खेत में नाले में मरा पड़ा था। उसे गोली मारी गई थी। कुछ ही दूर एक अन्य हिरण को घसीट कर ले जाने के निशान भी मिले हैं।

हिरणों के शिकार का मामला जैसे ही प्रकाश में आया वन विभाग का अमला हरकत में आया और मौके पर पहुंचा वन परिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव खुमान सिंह सोलंकी डिप्टी रेंजर गोविंद व्यास सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और हिरण के शिकारियों को आसपास तलाश किया । वही मृत हिरण का खेत में ही पीएम कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। पीएम करने वाली पशु चिकित्सक डॉ रितु कोठे ने बताया कि एक घाव शरीर से आरपार था, गोली मारे जाने की संभावना है, पर गोली या खोल नही मिलने से पुष्टि नही की जा सकती। हिरण का शरीर पानी मे पड़ा हुआ था, इसलिए मौत का स्पष्ट कारण बताना मुश्किल है।
शिकारियों की तलाश की जा रही हैगोली लगने से ही हिरण की मौत हुई है। पशु चिकित्सक से पीएम करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शिकारियों की तलाश की जा रही है। -खुमानसिंह सोलंकी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव
एक घाव शरीर से आरपार था
पीएम करने वाली पशु चिकित्सक रितु कोठे ने बताया एक घाव हिरण के शरीर से आरपार था। गोली मारे जाने की आशंका है। हिरण का शरीर पानी में पड़ा हुआ था इसलिए मौत का स्पष्ट कारण बताना मुश्किल है।
COMMENTS