देवास। नागदा की पहाड़ियों पर लगे सावरिया कंपनी की विंड मिल्स के मेंटेनेंस में 80 लाख की अमानत में खयानत का मामला सामने आया है। औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने विंड मिल्स के इंचार्ज शंकर कुमार निवासी गंगा नगर देवास और आरआरवी कंपनी चेन्नई द्वारा नियुक्त सिक्यूरिटी इंचार्ज संतोष भारती निवासी गायत्री विहार देवास पर धारा 406 अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल सांवरिया कंपनी की 11 विंड मिल्स नागदा की पहाड़ियों पर लगीं है अन्य कई कंपनीयों ने भी यहाँ पर विंड मिल्स लगाईं हैं। कंपनी ने जब ऑडिट दिया तो करीब 80 लाख का मेंटेनेंस का सामान गायब मिला जिस पर कंपनी की और से फरियादी सुभाष ओक्टे निवासी छिंदवाडा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
COMMENTS