देवास/भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने क्षिप्रा मण्डल के कई गाॅवों में मिसकॅाल देकर सैकड़ों सदस्य बनायें। इस अवसर पर उनके साथ जिला सदस्यता अभियान प्रभारी श्री चिंतामण मालवीय, श्री मनोहरंिसह पंवार, श्री राजेश यादव क्षिप्रा मण्डल अध्यक्ष श्री ईश्वरसिंह सोलंकी, अशोक पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता मोजुद थे।
भाजपा जिला प्रवक्ता शंभु अग्रवाल ने बताया कि 6 जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू होने के बाद से जिले भर में अब तक लगभग 50 हजार से अधिक सदस्य बनाये जा चुके है। पार्टी कों हर वर्ग से अभुतपूर्व समर्थन मिल रहा है। इस अभियान के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार ने क्षिप्रा मण्डल के ग्राम सिंगावदा , बैरागढ़, देवर, रूपाखेडी, चंदाना सहित अनेक गाॅवों में 8980808080 पर मिसकाॅल देकर व पत्रक भरकर सैकडों की संख्या में सदस्य बनाकर भाजपा से जोड़ा। साथ ही उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्य बनाकर जिले द्वारा तय लक्ष्य पुर्ण करने का आहवान किया।
COMMENTS