देवास। कलेक्टर श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशन के निर्देश पर अवैध शराब जप्त कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज खातेगांव एवं कन्नौद वृत में सामूहिक दबिश दी गई। जिसमें लाखों रुपए की अवैध शराब एवं महुआ लहान नष्ट किया गया।
सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि व्रत खातेगांव तथा कन्नौद मैं सामूहिक दबिश की गई। दबिध में खातेगांव, नेमावर, नर्मदा नदी किनारे, सिकलीगर मोहल्ले तथा खातेगांव में हरिजन मोहल्ले में विभिन्न स्थानों पर डाली गई। उन्होंने बताया कि कन्नौद में हरिजन मोहल्ले में विभिन्न जगहों पर दबिश की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसमें आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत 13 प्रकरण कायम किए गए। मॉके पर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा विधिवत कार्यवाही की गई। आज की कार्यवाही में 140 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई तथा 11000 किलो महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया । उक्त जप्त एवं नष्ट की गई सामग्री का बाजार लगभग 5,78,000/- रुपए है।
आज की कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिह जादौन, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, उमेश स्वर्णकार, संदीप चौहान, डीपी सिंह, प्रेम यादव के अलावा मुख्य आरक्षक/आरक्षक दीपक धुरिया, गजेंद्र सिंह चौहान, विष्णु प्रसाद, अरविंद जिनवाल, शंकरलाल, नितिन सोनी, दीपक टटवाड़े, गोविंद बड़ावदिया, संगीता यादव, राजाराम रैकवार, गोपाल सिंह जमीदार, बालकृष्ण जयसवाल, नगर सैनिक किशोर सिसोदिया, नीरज यादव, अनिल अकोदिया, के अलावा नितिन तथा कन्नौद थाने का स्थानीय बल का विशेष सहयोग रहा। उक्त अवैध निर्माण परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध चल रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।
COMMENTS