देवास। परिवहन विभाग द्वारा 30 स्कूल बसों पर कार्रवाई की गई। जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि मंगलवार को स्कूल बस व अन्य वाहनों के ...
देवास। परिवहन विभाग द्वारा 30 स्कूल बसों पर कार्रवाई की गई। जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि मंगलवार को स्कूल बस व अन्य वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग में गाड़ियों के फिटनेस व गाड़ियों के पेपर नहीं पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जुनियर एकेडमी की तीन बसों के फिटनेस निरस्त किए गए। इसके अलावा डेल्टा एकेडमी व अन्य स्कूलों की बसों एवं मैजिकों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कार्रवाई सतत जारी रहेगी।
COMMENTS