देवास। शहर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिस पर जनप्रतिनिधि लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद नरेंद्र यादव ने भी एक अनूठा आंदोलन किया है।
दरअसल 15 दिन पहले है मेंडकीचक गांव का शमशान का शेड टूट गया था, जिसकी वजह से अंतिम संस्कार करने में समस्या आ रही है। नगर निगम को लगातार अवगत कराने के बाद भी जब श्मशान के शेड को ठीक नहीं किया गया तो स्थानीय पार्षद नरेंद्र यादव श्मशान में लेट गए। उन्होंने निगम के अधिकारी को कहा कि जब तक शेड निर्माण नहीं होगा तब तक वहीं लेटे रहेंगे। पार्षद नरेंद्र यादव दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक श्मशान में ही अनशन पर लेटे रहे। नगर निगम के अधिकारी आए और उन्होंने शेड को ठीक कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद उन्होंने अनशन तोड़ा।
पार्षद नरेंद्र यादव का कहना है कि नगर निगम से समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है लेकिन जनता को जवाब हमें देना पड़ता है इस वजह से जब काम नहीं होता तो अनशन का सहारा लेना पड़ता है ग्रामीणों के कहने हैं और अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने अनशन तोड़ा है।
COMMENTS