देवास। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 12 जून को आतंकी हमले में देवास जिले के वीर सपूत शहीद संदीप यादव को शुक्रवार को उनके गृह ग्राम कुलाला मेंराजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई।
इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी, लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने शहीद संदीप यादव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा क्षेत्रीय सांसद श्री महेंद्र सोलंकी, विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री मनोज राजानी, सीआरपीएफ के आईजी, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने भी श्रद्धांजलि दी।
इससे पूर्व शहीद श्री संदीप यादव की पार्थिव देह भोपाल से सोनकच्छ-भौंरासा होते हुए राजकीय वाहन से जुलूस के रूप में गृह ग्राम कुलाला पहुंची। सोनकच्छ व भौंरासा में बड़ी संख्या में मार्ग के दोनों ओर खड़े ग्रामीणों ने दिवंगत शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद संदीप यादव की पार्थिव देह जिस मार्ग से गुजरी, रास्ते में लोगों ने भारत माता की जय, शहीद संदीप यादव अमर रहे, के नारे लगाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। शहीद संदीप यादव का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम कुलाला में किया गया, जहां उन्हें पुत्र ने मुखाग्नि दी।
विदित है कि 12 जून को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हुए थे, जिनमें से जिले के भौंरासा नगर के निकट स्थित ग्राम कुलाला के रहने वाले संदीप यादव भी शामिल थे। आज शुक्रवार को लगभग 11 बजे उनकी पार्थिव देह भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा गृह ग्राम कुलाला पहुंची। जहां हजारों लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित विदाई दी।
COMMENTS