देवास/खातेगांव। खातेगांव और कन्नौद में अमानक बीज और खाद विक्रय की शिकायत पर कलेक्टर डॉ श्रीकांत पाण्डेय को देवास एसडीएम जीवन सिंह रजक के नेतृत्व में जांच दल बना कर भेजना पड़ा। सूत्रों के अनुसार खातेगांव कन्नौद के स्थानीय अधिकारियों की इन विक्रेताओं से तगड़ी सेटिंग के चलते यह कार्यवाही देवास मुख्यालय से करवाई गई। यही नहीं जांच दल को स्थानीय अधिकारियों का सहयोग भी नहीं मिला। जांच दल ने कार्यवाही करते हुए 3 गोदाम सील किए हैं।
खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र के किसान संगठनों द्वारा लगातार क्षेत्र में विक्रय हो रहे अमानक बीज और खाद के खिलाफ आवाज़ उठाई जा रही थी। व्यापारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बावजूद स्थानीय अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक देवास, उज्जैन और भोपाल में बैठे प्रशासनिक और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली गई थी कि उनके विभाग के स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण में इन क्षेत्रों में अमानक बीज और खाद का धड़ल्ले से विक्रय हो रहा है। इसलिए कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने देवास एसडीएम जीवन रजक के नेतृत्व में एक दल गठित कर औचक निरीक्षण के लिए भेजा। दल के कन्नौद में अपनी पहली कार्रवाई शुरू करते ही इस व्यवसाय से जुड़े बहुत से दुकानदारों ने ताबड़तोड़ दुकानें बंद कर दी और मोबाइल स्विच ऑफ कर रफूचक्कर हो गए। दल ने दस्तावेज पूर्ण नहीं होने पर खातेगांव व कन्नौद के एक-एक वेयरहाउस व खातेगांव में एक गोदाम सील किया। दोनों जगह के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। सभी प्रतिष्ठानों से सेंपल लिए। कुछ प्रतिष्ठानों का पंचनामा भी बनाया गया।
जांच दल में कृषि सहायक संचालक डीएस मुजालदार, एसडीओ कृषि आरके वर्मा, एसडीओ टीएस परिहार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रमेशचंद्र विश्वकर्मा, देवास अपर तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, कन्नौद तहसीलदार संजय शर्मा, खातेगांव नायब तहसीलदार अर्पित मेहता सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
खातेगांव-कन्नौद के इन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई
दल ने कन्नौद में राज एग्रो, चावड़ा कृषि सेवा केंद्र, मनमोहन सिंगी की दुकान, राजेश धूत की दुकान, धूत सीड्स एंड रिसर्च सेंटर (श्रीसालासार वेयरहाउस) पर कार्रवाई की। इसी तरह खातेगांव में अर्पित वेयरहाउस, सेठी ट्रेडिंग, पार्श्वनाथ जिनिंग, अरविन्द एग्रो, महाजन फर्टिलाइजर्स पर कार्रवाई की। विक्रय और स्टॉक संबंधी दस्तावेज पूर्ण नहीं मिलने पर कुछ प्रतिष्ठानों का पंचनामा भी बनाया गया। साथ ही सालासार वेयरहाउस, अर्पित वेयरहाउस व महाजन फर्टिलाइजर्स के एक गोदाम को सील किया। इस पूरी कार्रवाई के प्रकरण बनाकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।
COMMENTS