देवास। सतवास थाना अंतर्गत पिछले दिनों एक युवक की लाश एक खेत पर मिली थी युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है युवक को मुखबिरी के संदेह में उसी के दोस्तों ने मारा था।
क्या था मामला
थाना सतवास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुनर्वास में अफजल सरकार के खेत में दिनांक 22 . 06 . 2019 को सतवास पुनासा रोड़ पर 30 – 32 साल के युवक का रक्त रंजित शव जंगल में पड़े होने की सूचना पड़ोस के खेत वाले अनवर मेवाती द्वारा थाना सतवास पर दी गयी थी। सूचना पर तत्काल सतवास पुलिस द्वारा मौके की कार्यवाही की गई। अज्ञात मृतक की पहचान उसकी पत्नी परवीन ने भुरा उर्फ राजू पिता हबीब उम्र 35 साल निवासी 169 जवाहर मार्ग साउथ तोड़ा इंदौर के रूप में की गई ।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि दिनाक 21 . 06 . 2019 को पति को रेहबर मुसलमान निवासी जवाहर मार्ग इदौर के साथ घर से आखरी बार जाना बताया। पुलिस टीम के द्वारा रेहवर की तलाश इदौर एवं उसके संभावित स्थानो पर करते आरोपी रेहवर पिता रफीक खन निवासी दौलतगज जवाहर मार्ग इदौर से पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि आरोपी रेहवर द्वारा अपने साथी नासिर पहलवान व साथी जावेद उर्फ चाटू निवासी जुनी इदौर के साथ मिलकर मृतक भुरा उर्फ राजू की हत्या पुराने मामलो में रजिश की बात को लेकर कर दी गई। मृतक द्वारा आरोपीगणो की मुखबिरी करना जैसे आरोपी रेहवर को काजू चोरी व सुपारी चोरी काण्ड में मुखबीरी करने की शंका थी। इस लिये कई दिनो से आरोपी रेहवर व नासिर पहलवान के द्वारा मिलकर मृतक भुरा उर्फ राजू की हत्या की साजिश रची जा रही थी। चूंकि मृतक भुरा उर्फ राज ताश पत्ती और जुआ खेलने का आदि था । इसी बात का आरोपीगणो द्वारा फायदा उठाकर जुआ पत्ती खिलाने के बहाने सतवास जंगल में जुआ खेलने चलने का लालच मृतक भुरा उर्फ राजू को दिया। घटना के मुख्य आरोपी नासिर पहलवान द्वारा आरोपी साथी रेहवर को हत्या के लिये देशी पिस्टल मय राउण्ड दिया। जावेद उर्फ चाटू के साथ मृतक भुरा उर्फ राजू को रेहवर द्वारा फोन लगाकर सतवास कन्नौद क्षेत्र में जाने के लिये तैयार कर, आरोपी रहवर एव जावेद द्वारा अपनी पल्सर गाड़ी से मृतक भुरा उर्फ राजू को बिठाकर सतवास लेकर आया मुख्य आरोपी नासिर काले रंग की प्लेटिना मोटरसायकल से अलग से सतवास पहुंचा। रास्ते में आरोपी रेहवर व जावेद द्वारा मृतक को काफी नशा करा दिया गया था। सभी जुआ खेलने के बहाने मृतक को जंगल में मोटरसायकल पर बैठाकर ले गये। फिरपिस्टल से मृतक भुरा उर्फ राजू मुसलमान के मुह में पिस्टल घुसाकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या कर आरोपी नासिर जावेद व प्यार का मोटरसायकल से सनावद होते हुये इदोर भाग गये ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01 , रहबर पिता रफीक खॉन जाति पठान उम्र 30 साल निवासी 23 / 2 दौलतगज़ छत्री जवाहर मार्ग इदौर थाना सेट्रल कोतवाली इदौर 02 जावेद उर्फ चाट पिता मोहम्मद युसुफ उम 23 साल निवासी मकान नं 52 प्रकाश का बगीचा जुनी इदौर थाना रावजी बाजार इदौर तीसरा आरोपी नासिर उर्फ मम्मा । पिता मोहम्मद कादिर असारी फरार है । उक्त तीनों आरोपी इन्दौर क्षेत्र के निवासी है ।
टीम का सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( कन्नौद ) श्री डा नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) श्री निर्भयसिंह अलावा के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास उपेन्द्र छारी , थाना प्रभारी खातेगांव सज्जन मुकाती , थाना प्रभारी काटाफोड व्ही . पी . शर्मा , थाना प्रभारी जयराम चौहान , थाना प्रभारी नाहर दरवाजा हरीश जेजुलकर थाना प्रभारी बागली अमित सोनी उप निरीक्षक राजेन्द्र पवार सतवास , उप निरीक्षक अमित सोलकी डबल चौकी , सउनि आई एस इक्का थाना सतवास प्रधान आरक्षक विजय यादव प्रधान आरक्षक भगवत नारायण तिवारी आरक्षक शमसीर , आरक्षक महेन्द्र यादव , आरक्षक सुरेश शर्मा थाना सतवास , आरक्षक जितेन्द्र गोस्वामी , यशवत सिंह तोमर थाना कन्नौद , सायबर सेल आरक्षक सचिन चौहान , शिवप्रताप सिंह सेंगर , आरक्षक राहुल पटेल सेट्रल कोतवाली इन्दौर की उक्त्त अंधेकत्ल को अल्प समय अवधि में सुझलाने में सराहनीय योगदान रहा । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की ।
COMMENTS