देवास। शहर के खारीबावड़ी इलाके गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद पथराव भी हुआ जिसमें करीब 5 लोगों को चोटें आई हैं।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के अनुसार 2 वर्ष पहले देवास में हुए सांप्रदायिक दंगे में गवाही देने की बात को लेकर दो पक्ष के युवकों में विवाद हुआ और उसके बाद नौबत मारपीट और पथराव की आ गई।
दंगे की गवाही पर किया था हमला, थाने में भी मारा
मामले में फरियादी सुजीत सोलंकी 2016 में हुए सांप्रदायिक दंगे का गवाह है। इस मामले में जल्दी ही फैसला आने वाला है। जब सुजीत शाम को रोड से निकल रहा था तभी शाकिर काला आया और धमकी देंते हुए बोला की गवाही देगा साले। उसके बाद धारधार हथियार से उसने सुजीत पर हमला किया। सुजीत को बचाने के लिए विश्वास पटेल, आयुष और एक अन्य युवक आया तो उन्हें भी मारा गया। जब चोटिल युवक कोतवाली थाने पहुंचे तो सुजीत के साथी मनोज सोलंकी को भी थाने में ही शाकिर काला ने पीट दिया। जान बचाने के लिए मनोज सोलंकी थाने के अन्दर भागा और इधर शाकिर काला मौके से भाग गया।
दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी सुजीत पिता मुकेश सोलंकी की रिपोर्ट पर शाकिर काला और उसके पांच साथियों पर धारा 147,148, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वही दुसरे पक्ष की और से फरियादी तोशिफ पिता मोइनुद्दीन शैख़ निवासी खारी बावड़ी की रिपोर्ट पर सुजीत पिता मुकेश सोलंकी और उसके चार साथियों पर धारा 147, 148, 294, 323, 506, 324 के तहत मामला दर्ज किया है। एक तीसरे पक्ष की और से फरियादी विश्वास पटेल की रिपोर्ट पर इब्राहीम पिता शाकिर अंडा पर धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस तरह कुल तीन एफआइआर दर्ज की गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
COMMENTS