देवास। लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज शनिवार को दोपहर 12.30 बजे कृषि उपज मंडी में प्रभावित किसानों को भुगतान हेतु चेक प्रदान करेंगे। सचिव कृषि उपज मंडी देवास ने बताया कि देवास मंडी से फर्म सोमेश्वर ट्रेडर्स तथा कंचन श्री ट्रेडर्स के प्रोपायटरों द्वारा कृषकों के भुगतान के बिना फरार हो जाने से शिकायतों को मद्देनजर कृषकों को चेक वितरण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने कृषकों से कहा है कि नियत समय पर वांछित अभिलेख लेकर भुगतान के चेक प्राप्त करे।
मंडी निधि से होगा भुगतान
देवास कृषि उपज मंडी में करोड़ों रुपए का भुगतान किए बिना अब तक चार व्यापारी भाग चुके हैं। मंडी बोर्ड ने विशेष आदेश के तहत अब मंडी निधि से किसानों का भुगतान करने का फैसला लिया है। क्योकि व्यापारियों से वसूली में समय लगेगा और किसान लगातार परेशान हो कर आंदोलित है।
पढ़ें आदेश की कॉपी
COMMENTS