देवास। भगवान सिंह पवार नाम के दलित दूल्हे ने 3 जून को गांव में बारात निकालने के पहले पुलिस की सुरक्षा मांगी है। दूल्हा देवास के एसपी ऑफिस में पहुंचा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर से बारात की सुरक्षा की मांग की।
दरअसल मध्यप्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के अंतर्गत आने वाले ऐनाबाद गांव में 15 दिन पहले एक दलित की बारात पर गांव के दबंगों ने आपत्ति ली थी और उसे रोक दिया था। कई दिनों तक दलित दूल्हे के घर वालों का हुक्का पानी तक बंद था। अब इसी घटना से डरे दूल्हे भगवान सिंह पवार ने बारात निकालने के पहले सुरक्षा मांगी है।
दूल्हे का कहना है कि हमारे गांव में दलितों को बारात नहीं निकालने दी जाती और मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता। वह गांव में बारात निकालना चाहते हैं विवाद की स्थिति ना बने इसलिए पुलिस प्रोटेक्शन मांग रहे हैं।
भारत में आजादी के इतने वर्षों बाद भी जाति के आधार पर इस तरह की घटनाएं शर्मसार करने वाली हैं।
COMMENTS