देवास। शहर के बेअरलाकर उद्योग द्वारा आज रोशनी ऑय केयर के साथ मिलकर वार्ड क्रमांक 44 राजीवनगर अनवटपुरा में आंगनवाड़ी क्रमांक चार के बच्चों के साथ बस्ती के रहवासियों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया
उद्योग के प्रवीण शर्मा ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से दोपहर चार बजे तक हुए इस शिविर मे रोशनी ऑय केयर के राहुल शर्मा और उनके सहयोगी ने आंगनवाड़ी के बच्चों सहित क्षेत्र के दो सौ से अधिक रहवासियों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया । जिनकी आंखों में कम दिखाई देने की समस्या के साथ अन्य बीमारी पाई गई उन्हें निशुल्क चिकित्सा के लिए तथा निशुल्क चश्मे के लिए रोशनी अस्पताल रेफर किया गया
शर्मा के अनुसार सामुदायिक सेवा कामों का यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा । मरीजों की नेत्र चिकित्सा और निशुल्क चश्मों का वितरण कंपनी द्वारा अपने सेवा कामों के अंतर्गत किया जाएगा । इस अवसर पर आंगनवाड़ी प्रभारी सुश्री रानी सिंह बैस,उद्योग के जीवन चौधरी तथा वार्ड पार्षद विक्रम पटेल भी उपस्थित थे । पटेल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर अलग अलग जगहों पर होते रहना चाहिए जिससे वंचित वर्ग इसका लाभ ले सके ।
COMMENTS