देवास। श्रीनगर के दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद जबकि चार अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।
इस हमले में देवास जिले के भौंरासा थाना क्षेत्र के कुलाला गांव निवासी संदीप यादव पिता कांतिलाल भी शहीद हुए हैं। गरीब किसान परिवार के संदीप सीआरपीएफ की 116 वीं बटालियन में तैनात थे। जिस इलाके में हमला हुआ है वहां सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन की ब्रावो कंपनी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पिकेट ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद के मारे जाने पर दुःख जताया हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानो में मध्यप्रदेश के देवास जिले के वीर सपूत संदीप यादव भी शहीद हुए है। उन्होंने परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ व्यक्त की। वीर सपूत संदीप यादव की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। उन्होंने देश व देशवासियों की सुरक्षा के लिये अपनी शहादत दी है। वीर सपूत संदीप यादव के परिवार के साथ पूरी सरकार खड़ी है।
शहीद के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के साथ पूरी मदद की जावेगी।
COMMENTS