देवास। बरोठा कस्बे के पास एक खेत में आज सुबह एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी से लटककर अपनी जान दे दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेज सिंह उर्फ तेजू पिता अंतर सिंह जाति बागरी उम्र 22 साल निवासी बरोठा और भावना पिता जितेंद्र जाति बागरी उम्र उम्र 17 साल निवासी बरोठा ने अंतर सिंह के खेत में स्थित पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।
बताया जा रहा है तेज सिंह की शादी 1 महीने पहले ही हुई थी और लड़की की शादी की बात चल रही थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन लोगों के अनुसार दोनों में प्रेम प्रसंग था और इसी को लेकर दोनों ने मिलकर आत्महत्या कर ली।
उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले भी इंदौर के एक प्रेमी युगल ने सोनकच्छ के पास दौलतपुर की जंगल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी उसके बाद यह दूसरी घटना है जिसमें प्रेमी युगल ने आत्महत्या की।
COMMENTS