देवास। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ़ के जवानो में मध्यप्रदेश के देवास जिले के वीर सपूत सीआरपीएफ़ के कांस्टेबल संदीप यादव की शहादत को सेल्यूट करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश को माटी के ऐसे वीर सपूत पर गर्व है , जिन्होंने देश व देशवासियों की सुरक्षा की ख़ातिर अपनी शहादत दी है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद के परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की , एक मकान व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि वीर सपूत संदीप यादव के परिवार के साथ पूरी सरकार हमेशा खड़ी है। शहीद के परिवार की पूरी मदद की जावेगी। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी।
यह जानकारी कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने साझा की है।
COMMENTS