देवास। नगर निगम के कर्मचारियों को क्रिकेट के बैट से पीटने वाले विधायक आकाश विजयवर्गीय भले ही जेल की हवा खा रहे हो लेकिन उनका समर्थन कर बीजेपी के कुछ नेता अपनी नेतागिरी की चमकाने का अवसर भुना रहे हैं।
इंदौर 2 के विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में पूर्व मंत्री दीपक जोशी मैदान में आ गए हैं। देवास में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ एक मौन रैली निकाली और कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
दीपक जोशी का कहना था कि आकाश विजयवर्गीय जनप्रतिनिधि है उन पर सरकारी काम में बाधा जैसी धारा नहीं लगाई जानी चाहिए। रैली और ज्ञापन को उन्होंने एक निजी संस्था का कार्यक्रम बताया और कहा कि इसका बीजेपी से कोई ताल्लुक नहीं है।
कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पत्रकारों अपशब्द कहे जाने पर उन्होंने कहा कि पत्रकारों का सम्मान किया जाना चाहिए हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने किस संदर्भ में यह बात कही इस विषय में उन्हें जानकारी नहीं है।
वीडियो में देखिए दीपक जोशी का पूरा बयान
COMMENTS