देवास । गुरुवार को तुलजा विहार स्थित टैगोर जूनियर कॉलेज में पानी के हौज में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने स्कूल संचालक शुभांकर...
देवास । गुरुवार को तुलजा विहार स्थित टैगोर जूनियर कॉलेज में पानी के हौज में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने स्कूल संचालक शुभांकर घोष और रेखा सेंगर उप प्रधानाचार्य पर धारा 304 A के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है की स्कूल में बने पानी के हौद में 5 वर्षीय नर्सरी के छात्र कृष्णा पिता संजू तंवर की गिरने से मौत हो गई थी। स्कूल में फिसलपट्टी के पास ही खुला हौद था जिसमे बच्चा कब गिर गया पता ही नहीं चला। जब एक बच्चा कम नज़र आया तो हौद में बच्चे की लाश मिली। इसके बाद स्कूल संचालक मौके से फरार हो गया। आसपडोस के लोगों ने बच्चे को निकाला और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। देर रात बिलावली से आए बच्चे के परिजनों ने स्कूल संचालक के घर पर धावा बोला। स्कूल संचालक और स्टाफ मौके से गायब हो गया। पुलिस ने जैसे तैसे समझा कर परिजनों को वापस रवाना किया।
COMMENTS