देवास। जिस मंत्री की विधानसभा में सबसे ज्यादा किसानों पर प्रकरण दर्ज हुए वही मंत्री अब जब पूर्व मंत्री हो गए और चुनाव भी हार गए तो वे किसानों के लिए धरना प्रदर्शन करने लगे।
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने हाटपिपलिया विधानसभा के कार्यकर्ताओं को बुलाकर देवास में रैली निकाली। कलेक्टर कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर था जिस पर कमलनाथ सरकार को घेरने की कोशिश पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने की। बागली विधायक कन्नौजे और सोनकच्छ के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा मौजूद थे।
रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। रैली नाहर दरवाजा से शुरू हुई और कलेक्टर कार्यालय में जाकर समाप्त हुई। अंत में एसडीएम जीवन सिंह रजक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कमलनाथ सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे उन्हें पूरा नही किया। विशेष रूप से कर्ज माफी नहीं हुई है। मांग की गई कि किसानों से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाए।
COMMENTS